नवम्बर 2, 2024 3:43 अपराह्न

printer

कार्तिक कृष्ण अमावस्या पर गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

कार्तिक कृष्ण अमावस्या पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन कर दान किया। हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

 

उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि, भूपतवाला, खड़खड़ी और मध्य हरिद्वार के ललतारौ पुल, पोस्ट ऑफिस और अपर रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी प्रबंध किए थे।