देहरादून नगर निगम कारगी और धोरण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण केंद्रों को आधुनिक और मशीनीकृत बना रहा है। इस परियोजना के तहत धोरण केंद्र पर करीब तीन करोड़ रुपये और कारगी केंद्र पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि हर दिन शहरभर से घरों और कूड़ा संग्रहण केंद्रों से करीब 450 टन कचरा इन निस्तारण केंद्रों तक पहुंचता है। इसमें से 300 टन कचरा कारगी केंद्र में जाता है, जबकि बाकी धोरण केंद्र में जमा होता है। इन दोनों स्थानों से कूड़ा शीशमबाड़ा भेजने की व्यवस्था है। लेकिन कूड़ा भेजने से पहले वह कहीं बार दो दिन तक जमा रहता है, जिससे आसपास के लोगों और राहगीरों को दुर्गंध की समस्या का सामना करना पड़ता है। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि इन केंद्रों को मशीनीकृत करने का काम तेजी से चल रहा है और अगले दो महीनों में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
Site Admin | मार्च 18, 2025 4:19 अपराह्न
कारगी और धोरण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण केंद्रों को आधुनिक बना रहा है देहरादून नगर निगम
