थल सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज दिल्ली से द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक तक की द्रास थंडर मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त वाई के जोशी, वरिष्ठ अधिकारी पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
द्रास थंडर मोटर साइकिल रैली में एक अधिकारी और 13 जे ए के राइफल्स कारगिल के 19 सैनिक शामिल है। यह रैली कारगिल विजय दिवस के रजत जंयती समारोह का एक हिस्सा है इसका उद्देश्य भारतीय थल सेना के उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देना है जिनके कारण 25 वर्ष पूर्व कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त हुई थी। यह रैली दुर्गम क्षेत्रों में 1029 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इस महीने के 20 तारीख को द्रास पहुचेगी।