अक्टूबर 19, 2024 7:54 अपराह्न

printer

कानपुर वायु सेना स्टेशन-चकेरी में वायु सेना की 92 वीं वर्षगांठ समारोह में सारंग हेलीकॉप्टर का हुआ प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले एरोबेटिक टीम ने आज कानपुर वायु सेना स्टेशन चकेरी में वायु सेना की 92 वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान सारंग एरोबैटिक टीम के पायलटों के असाधारण कौशल और सटीकता भरे प्रदर्शन से लोग रोमांचित हो गए।

 

वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सारंग एरोबेटिक टीम की सदस्य पल्लवी ने इसके बारे में बताया। 

 

कानपुर में प्रदर्शन किया, जिसमें हमने अलग-अलग  फॉर्मेशन  को दर्शाया, जिसमें हमने आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए इंडिया फॉर्मेशन बनायी, डायमंड फॉर्मेशन बनायी, रेजिलिटी को दर्शाने के लिए क्रॉस ओवर ब्रिज लेवल पर लेवल एज और कानपुर की जनता का जोश इतना अच्छा रहा तो हमने उनके लिए स्पेशल आर्ट फॉर्मेशन बनायी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला