आज तड़के उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना कानपुर स्टेशन के पास देर रात ढाई बजे के आसपास हुई। सतर्कता ब्यूरो और रेल अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। दुर्घटना में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रेलवे ने यात्रियों को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था की है। दुर्घटना के समय यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह दुर्घटना इंजन के पत्थर के टकराने से हुई।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 12:27 अपराह्न
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे
