उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल शाम एक दुकान के पास दो स्कूटी में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि मूलगंज कोतवाली के मिश्री बाजार इलाके में एक दुकान के सामने खड़ी दो स्कूटी में यह विस्फोट हुआ। घायलों में दो की हालत गंभीर है और उन्हें अन्य अस्पतालों में भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज शहर के उर्सला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर न ध्यान देने को कहा है।
फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।