कानपुर नगर की संजीवनी शर्मा ने पर्यावरण को प्लास्टिक और कचरे से बचाने के लिये कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की शुरुआत की है। संजीवनी ने बताया कि कानपुर प्लॉगर्स टीम के सदस्य गंगा के घाटों से प्लास्टिक उठाने के अलावा घरों और दुकानों से प्लास्टिक एकत्र कर रिसाइकल करने के लिए प्लांट में भेजते हैं।
संजीवनी शर्मा ने बताया कि कानपुर ब्लॉगर फाउडेशन के अंतर्गत हमने ये प्रोजेक्ट संकल्प स्टार्ट किया था कानपुर में तीन साल पहले जिसमें की हमने जगह-जगह बिन्स लगाए है कि लोग अपने घरों से साफ और सूखा प्लास्टिक हमें डोनेट कर सके और कानपुर से बहुत सारे परिवार हमारे साथ जुड़े हुए हैं जो की अपने घरों का प्लास्टिक हमें डोनेट करते है और ये फिर प्लास्टिक रिसाइकिल सेंटर्स जाते हैं और गला करके इसके फर्नीचर्स बनते हैं जो की पार्कों में बेंच और झूले लगाने के काम आते हैं। हमारा टारगेट ये था की कोई भी प्लास्टिक जो है कचरे तक ना पहुंचे वह रिसाइकिल हो करके सर्कुलेटरी में पहुँच जाए। इस तरह से हमने तीन साल में लगभग तीन लाख से ज्यादा प्लास्टिक पैकेट रिसाइकिल करवाए हैं।