कानपुर के प्रेमपुर रेलवे ट्रैक पर आज सुबह पांच लीटर का एक खाली गैस सिलेंडर मिला जिसे सुरक्षाबलों सहित अन्य टीमों ने इसकी जांच कर ट्रैक से हटा दिया है। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया- प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास हमारी एक गुड्स ट्रेन क्योंकि लूप लाइन में रिसीव हो रही थी। गुड्स ट्रेन के लोको पायलट ने यह रिपोर्ट किया कि उसमें एक घरेलू सिलेण्डर होता है वो कुछ दूरी से दिखायी पड़ा और उसने बहुत ही सजगता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी को तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई करके कंट्रोल कर लिया, इसके पश्चात उसने कंट्रोल को एवं संबंधित अधिकारियों को सूचित किया, जिसके पश्चाताप हमारी जो सिक्योरिटी विंग है वहां पर पहुंची उन्होंने उस सिलेंडर को वहां से हटाके कब्जे में कर लिया, इसके कारण कोई भी रेलवे मूमेंट बाधित नहीं हुआ, रेलवे का संचालन सुरक्षित, संरक्षित रूप से चलाया जा रहा है। इस मामले में तुरंत ही जांच प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके उचित कार्रवाई की जायेगी।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 8:07 अपराह्न
कानपुर के प्रेमपुर में रेलवे ट्रैक पर 5 लीटर का खाली गैस सिलेंडर मिला, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टला
