कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में भौती के पास हाईवे पर आज ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक के अलावा दो युवक और दो युवतियां थीं, जो एक इंजीनियरिंग काॅलेज के विद्यार्थी थे। घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो ट्रकों के बीच में कार फंसने के बाद हाईवे पर पलट गई।
इस दुर्घटना में प्राण वीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के चार विद्यार्थियों सहित कार चालक की मौत हो गई है। उधर, कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव में आजं तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिस वजह से बाइक पर सवार चार लोगों में से एक किशोरी सहित दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।