मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 1:10 अपराह्न

printer

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में कल 22वें स्वर्णजयंती छात्रवृत्ति दिवस पर नेपाल के 76 ज़िलों के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने भागीदारी की

नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में कल 22वें स्वर्णजयंती छात्रवृत्ति दिवस पर नेपाल के 76 ज़िलों के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर नेपाल के प्रमुख विश्वविद्यालयों, स्कूलों और प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

अब तक तीन हज़ार तीन सौ से अधिक नेपाली विद्यार्थी इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं। इस स्कीम के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीई, बीए, बी.एड. बी. फार्मेसी, बीएससी-कृषि, बीबीए, बीबीएम और बीबीएस विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इनके अलावा नर्सिंग, आयुर्वेद, नृत्य, रंगमंच और निष्पादन कला के लिए भी छात्रवृत्ति मिलती है।

स्वर्णजयंती छात्रवृत्ति की शुरुआत वर्ष 2002 में, भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग की स्वर्णजयंती पर किया गया था।