मार्च 10, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

काठमांडू में हजारों लोगों ने पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह का स्वागत किया

नेपाल में, पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह का स्‍वागत करने के लिए कल हजारों राजशाही समर्थक काठमांडू की सड़कों पर उतरे। श्री ज्ञानेंद्र शाह देश के पश्चिमी भागों का दौरा करने के बाद राजधानी लौटे थे। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य द्वार से बाहर निकलते ही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और राजशाही का समर्थन करने वाले संगठनों ने पूर्व नरेश का स्वागत किया। समर्थकों के जमावड़े के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने कुछ वर्ष पूर्व जन आंदोलन के तहत 250 वर्ष की राजशाही समाप्त करने के बाद अपदस्थ नरेश को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे कुछ वर्गों के बारे में चिंता व्यक्त की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला