मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 8:06 पूर्वाह्न

printer

काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच हवाई अड्डा बंद, एयर इंडिया-इंडिगो समेत कई उड़ानें रद्द

एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों ने कल काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी। नेपाल की राजधानी में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी-प्रदर्शन के बीच हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। नेपाल एयरलाइंस ने भी कल दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी थी। एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी आज के लिए काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

 

इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति और काठमांडू हवाई अड्डे के बंद होने के मद्देनजर, काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें आज दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया की काटमांडू जाने वाली उड़ान कल राष्ट्रीय राजधानी लौट आई क्योंकि विमान के अंतिम अप्रोच के दौरान काठमांडू हवाई अड्डे पर धुआँ देखा गया था। दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया और बाद में राष्ट्रीय राजधानी वापस लौटा दिया गया।