काठमांडू में भारतीय दूतावास ने कल 59वां भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग-आई. टी. ई. सी. दिवस मनाया। इस समारोह में लगभग तीन सौ गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें कई संसद सदस्य, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और आई. टी. ई. सी. के पूर्व छात्र शामिल थे।
इस अवसर पर नेपाल में भारत के राजदूत, नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे देशों के साथ भारत की साझेदारी वसुधैव कुटुम्बकम और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत का श्रेष्ठ उदाहरण है।
भारतीय राजदूत ने कहा कि नेपाल में सभी पक्षों के हित के आधार पर आई. टी. ई. सी. के तहत प्रशासकों, रेलवे अधिकारियों, किसानों और संसदीय अधिकारियों के लिए बेहतर पाठ्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।