नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन कुमार थापा और विश्व प्रकाश शर्मा के समर्थकों ने आज काठमांडू के भृकुटीमंडप में विशेष आम सम्मेलन आयोजित किया। दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र से पहले, पूरे देश से पार्टी नेता और कार्यकर्ता रंगारंग जुलूसों में संगीत तथा झांकियों के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।
काठमांडू घाटी के बाहर से आए समर्थकों की रैलियों के कारण शहर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम और धीमी गति से चलने की समस्या उत्पन्न हुई। हजारों पार्टी नेता और कार्यकर्ता भृकुटीमंडप में एकत्रित हुए जहां सम्मेलन स्थल और आसपास की सड़कों को पार्टी के झंडों, बैनरों और गेट से सजाया गया था। सम्मेलन की अध्यक्षता नेपाली कांग्रेस, काठमांडू के अध्यक्ष कृष्ण सबुज बनिया ने की।
यह विशेष सम्मेलन पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को प्रस्तुत अनुरोध के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसे सम्मेलन के 54 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त था। हालांकि, पार्टी के शीर्ष गुट, जिसमें अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा भी शामिल हैं, ने इस आयोजन का समर्थन नहीं किया है। उनका कहना है कि मई 2026 में होने वाला नियमित आम सम्मेलन इस विशेष सम्मेलन को अनावश्यक बना देता है। वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी के एकजुट रहने के आश्वासन के बावजूद इस सम्मेलन के आयोजन ने नेपाली कांग्रेस के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेदों को उजागर कर दिया है।