मार्च 25, 2025 9:40 अपराह्न

printer

काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर सागरमाथा संवाद आयोजित किया जाएगा

नेपाल सरकार 16 से 18 मई 2025 तक काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर पहला सागरमाथा संवाद आयोजित कर रही है। सागरमाथा संवाद फ्लैगशिप डायलॉग द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से नेपाल वैश्विक स्तर पर पहाड़ों के लिए आवाज उठाने की योजना बना रहा है। इसमें राज्य सरकार के प्रमुखों, सांसदों, नीति निर्माताओं, निजी क्षेत्र, विचारकों, शिक्षाविदों, महिलाओं, युवाओं और वैश्विक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, ताकि प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सहयोग, विचारों के आदान-प्रदान और अनुभवों को साझा करने के तरीकों पर चर्चा की जा सके।

तीन दिवसीय संवाद में पेरिस समझौते के अनुसार वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने की आवश्यकता, पहाड़ों में समुदाय के नेतृत्व वाली जलवायु पहल, स्वच्छ ऊर्जा का दोहन, पर्वतीय जोखिम आकलन और निगरानी पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा।

एशियाई विकास बैंक के अनुसार, नेपाल जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील शीर्ष पांच देशों में शामिल है। जलवायु परिवर्तन न केवल एक वैश्विक चुनौती है बल्कि एक वैश्विक खतरा भी है। स्थानीय स्तर पर पर्यावरण को होने वाली क्षति का वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ता है। सागरमाथा संवाद वह आयोजन है जो इस वर्ष नवंबर में ब्राजील में आयोजित होने वाले सीओपी 30 और 29 मई से 01 जून, 2025 तक ताजिकिस्तान गणराज्य में आयोजित होने वाले ग्लेशियर संरक्षण के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का पूरक होने की उम्मीद है।