नैनीताल जिले के काठगोदाम में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 16 मार्च से शुरू हुए इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए उद्यमियों और महिला समूहों के 35 स्टॉल लगाए गए हैं।
यहां हस्तनिर्मित कई उत्पादों के साथ ही अचार, मुरब्बा, जैम, चटनी, जूस आदि बिक्री के लिए रखे गए हैं। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने बताया कि ग्रामीण भारत महोत्सव की शुरुआत नैनीताल जिले से हो रही है, जो बाद में राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाएगा।
जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के महोत्सव, महिला समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराते हैं। वहीं, महोत्सव में भाग ले रही महिला समूह की सदस्य सुमन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए इस तरह के महोत्सव काफी उपयोगी होते हैं।