मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 6, 2024 6:57 अपराह्न

printer

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन- सी.आई.एस.सी.ई. ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन- आई.सी.एस.ई कक्षा दसवीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट- आई.एस.सी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गये हैं। इस साल कक्षा 12वीं में 98 दशमलव एक नौ प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, वहीं कक्षा 10वीं में 99 दशमलव चार सात फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल परीक्षा में करीब 2 लाख पचास हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। गौरतलब है कि आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक और 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी।