सावन माह की भक्ति और आस्था से ओतप्रोत विश्व प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज शिव चतुर्दशी के अवसर पर भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ यह भव्य धार्मिक आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हो जाएगा। यात्रा के अंतिम चरण में भी हरिद्वार श्रद्धालुओं से सराबोर है और पूरा क्षेत्र शिवमय है।
हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत से लेकर कल शाम तक 4 करोड़ से अधिक शिवभक्त गंगाजल भरकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। सिर्फ कल के ही दिन में 56 लाख श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से जल भरा।
डाक कांवड़ियों की उपस्थिति ने पिछले तीन दिनों से हरिद्वार को भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भारी भीड़ के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए चौबीसों घंटे प्रशासन मुस्तैद रहा, और कानून एवं यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित किया गया।
Site Admin | जुलाई 23, 2025 11:53 पूर्वाह्न
कांवड़ यात्रा में अब तक 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौटे
