जुलाई 15, 2025 10:30 पूर्वाह्न

printer

कांवड़ यात्रा के पहले चार दिनों में 50 लाख से अधिक शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना

श्रावण मास के प्रसिद्ध कांवड़ मेले के पहले चार दिनों में हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रशासन के अनुसार अब तक करीब 50 लाख कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए हैं। सावन के पहले सोमवार पर कल हरिद्वार पूरी तरह शिवभक्ति में डूबा नजर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 25 लाख श्रद्धालु गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
वहीं, कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी दुरस्त की गई है। गंगा में डूब रहे 19 कांवड़ियों में से 18 को एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया, जबकि एक कांवड़िया अब भी लापता है। सोमवार को भीड़ में खोए हुए 24 लोगों में से 17 को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जिले में यातायात व्यवस्था सामान्य है।
इस बीच, हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि पैदल यात्री केवल निर्धारित रूट और नहर पटरी का ही प्रयोग करें और अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखें। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें तथा उस पर यात्रियों की सूची और यात्रा विवरण चिपकाएं।