जुलाई 27, 2024 7:44 अपराह्न

printer

कांवड़ यात्रा के चलते प्रदश के कई जनपदों में स्कूलों को दो अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है

कांवड़ यात्रा के चलते प्रदश के कई जनपदों में स्कूलों को दो अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और हापुड़ के बाद अब गाजियाबाद समेत अमरोहा में स्कूलों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अमरोहा में आठवीं तक के सभी विद्यालयों में 29 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया  गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। वहीं गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को देखते हुए 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

सावन के महीने में बड़ी संख्या में कावंड़िये हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद होकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की ओर जाते हैं। इसको देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूलों को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश दिया सीबीएसई, आईसीएसई, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा, संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही 26 जुलाई की रात से छोटे एवं हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। वहीं 29 जुलाई की रात्रि १२ बजे से २ अगस्त तक कवांड मार्ग पर छोटे वाहन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।