जुलाई 11, 2024 3:10 अपराह्न

printer

कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन को तीन करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी

कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये की धनराशि हरिद्वार जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है। इस संबंध में अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदोरिया ने हरिद्वार के जिलाधिकारी से कहा कि कांवड़ मेला-2024 की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों से प्राप्त धनराशि की मांग के सापेक्ष धनराशि वित्तीय नियमों के अंतर्गत ही खर्च की जाएं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।