कांवड़ मेले के दौरान स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल लगाकर दस दिनों में 28 लाख रुपये की आमदनी अर्जित की। हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की पहल पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ये स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प वस्तुएँ आदि की बिक्री की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं स्टॉलों की निगरानी करते हुए प्रतिदिन की बिक्री का रिकॉर्ड भी तैयार करवाया। ‘‘कांवड़ मेला‘‘ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 18 स्वयं सहायता समूहों और सहकारिता सदस्यों द्वारा 60 से अधिक स्थानों पर पानी, चाय, नाश्ता, जूस, भोजन, फल, बेकरी उत्पाद और कांवड़ से संबंधित अन्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए।
Site Admin | जुलाई 23, 2025 11:54 पूर्वाह्न
कांवड़ मेले में स्वयं सहायता समूहों को 28 लाख की आमदनी
