मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

कांवड़ मेले के दौरान चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेन

कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मार्ग बंद होने और ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से विद्यार्थियों को आने-जाने में असुविधा हो सकती है। इसलिए 10 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के अनुसार, 23 जुलाई तक चलने वाले देश के सबसे बड़े कांवड़ मेले में लगभग सात करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर, कांवड़ मेले के दौरान 11 से 27 जुलाई तक रेलवे हर दिन पांच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली से हरिद्वार के लिए सुबह 3 बजकर पांच मिनट पर और और शाम 4 बजकर 25 मिनट पर रेलगाड़ी चलेंगी, जो शामली, सहारनपुर, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगी। मुरादाबाद से लक्सर के लिए सुबह सवा चार बजे स्पेशल ट्रेन चलेगी। दिल्ली शाहदरा से ऋषिकेश के लिए सुबह 4 बजकर 20 मिनट और आलमनगर से ऋषिकेश के लिए दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएंगी। वापसी में सभी ट्रेनें देर रात या सुबह चलेंगी।