मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2025 11:12 पूर्वाह्न

printer

कांवड़ मेले की तैयारियों को मिला अंतिम रूप, सरकार ने जुटाई व्यवस्थाएं

श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा कल से शुरू हो रही है। यात्रा के दौरान हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसलिये मेले के सुचारु संचालन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। आज अपराह्न 4 बजे से मेला समाप्ति तक जिले में 16 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 37 जोनल मजिस्ट्रेट और 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो दो पाली में काम करेंगे।
हरिद्वार नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट को और उप-मंडलों की जिम्मेदारी संबंधित उप जिलाधिकारियों को सौंपी गई है।
कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना सीसीआर में की गई है, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया और आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत को सौंपी गई है। नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे संचालित करने के लिए 12 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।