मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 24, 2025 6:04 अपराह्न

printer

कांवड़ मेला सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार नगर निगम नेे विशेष सफाई अभियान शुरू किया

कांवड़ मेला सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियोंन व कर्मचारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद मेला क्षेत्र और शहर की सफाई बड़ी चुनौती है।

इसके लिए नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। मेयर ने कहा कि हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों, कांवड़ पटरी मार्ग, शहर के सभी  सड़कों आदि पर फैले कचरे और गंदगी को साफ करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर सफाई अभियान में जुट जाएं। सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारी और स्थानीय लोगों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।