उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को बाधित करने या इसकी पवित्रता से छेड़छाड़ करने के प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। मेरठ में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा की आड़ में विशेषकर सोशल मीडिया के जरिए इस पवित्र यात्रा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास करने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जाएगी और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यात्रा की पवित्रता को अधिकतर श्रद्धालु बनाए रखते है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व, इसे नुकसान पहुंचाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तत्वों का भांडा फोड़ करना प्रत्येक कांवड़ संघ और प्रत्येक शिव भक्त की जिम्मेदारी है। उन्हें अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना देनी चाहिए। समूचा यात्रा मार्ग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद चिन्ह्ति किए गए शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से भी लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने यात्रा की पवित्रता को संरक्षित करने में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समर्पण और समरसता का प्रतीक है। इस आध्यात्मिक यात्रा को हिंसा और अव्यवस्था से मुक्त रखना हमारी साझी जिम्मेदारी है।
यात्रा के सुचारू संचालन के लिए व्यापक तैयारियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रशासन, स्वैच्छिक संगठनों और धार्मिक संस्थानों के साथ मिलकर सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए है।