मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 12:54 अपराह्न

printer

कांगड़ा: गांधी जयंती के अवसर पर हर पंचायत में सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक, एडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने कहा- असुरक्षित भवनों एवं इमारतों के कारण होता है अधिकतर नुकसान

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को हर पंचायत में विशेष ग्राम की बैठक में सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस बाबत पंचायती राज विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के लिए मिनी सचिवालय में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई इसमें बतौर मुख्यअतिथि एडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि आपदाओं के दौरान अधिकतर नुकसान असुरक्षित भवनों एवं इमारतों के कारण होता है  इस के लिए सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि भूंकप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवदेनशील जोन में आता है इसलिए यहाँ सुरक्षित भवन निर्माण की ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने कहा के आपदाओं से सुरक्षित समाज बनाने में समुदाय के सभी लोगों की भागेदारी जरूरी है।  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आमजन नदी नालों और सीधी पहाड़ियों के आस पास भवन निर्माण न करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीव गाँधी इंजीनियरिंग कॉलेज से स्रोत व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षित भवन निर्माण के तरीकों के बारे में जानकारी दी।  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से भानु शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला