मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 7:05 अपराह्न

printer

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिले में भारी वर्षा से हुए नुकसान की समीक्षा की

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कल जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से जिले में भारी वर्षा से हुए नुकसान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन के कार्यों को लेकर कोताही नहीं बरती जाए तथा सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते अवरूद्व मार्गों को तुरंत प्रभाव से वाहनों की आवाजाही के लिए दुरूस्त किया जा रहा है। गुम्मर से कनोल सड़क तथा होल्टा-चढ़ियार संधोल सड़क को आवाजाही के लिए बहाल करने के निर्दश दिए गए हैं।

 

भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की 166 योजनाएं प्रभावित हुई हैं जिनमें से 28 योजनाएं शुरू कर दी हैं। जिलें में विद्युत विभाग के 18 टांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला