मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 11, 2024 4:11 अपराह्न

printer

कांगड़ाः बैजनाथ-उपमंडल के लंबाडग स्थित 25 मेगावाट क्षमता की केयू हाइड्रो जल विद्युत परियोजना के पेनस्टॉक में रिसाव होने से सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा

कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के लंबाडग स्थित 25 मेगावाट क्षमता की केयू हाइड्रो जल विद्युत परियोजना के पेनस्टॉक में रिसाव होने से सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। इस जल रिसाव से मुलथान बाजार में 50 से अधिक दुकानों व घरों में पानी और मलबा भर गया। इसके अलावा आलू, जौ व लहसुन की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने प्रोजेक्ट प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। प्रशासन ने मुलथान में अलर्ट जारी किया है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफट करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य संसदीय सचिव किशोरीलाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।