मई 22, 2024 12:12 अपराह्न

printer

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- भाजपा के लिए 2019 के चुनावों के परिणाम को दोहराना असंभव

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के भाजपा के दावे को पूरी तरह काल्पनिक बताया है। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि भाजपा के लिए 2019 के चुनावों के परिणाम को दोहराना असंभव होगा। उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा के मजबूत गढ़ में कम मतदान हुआ है। श्री थरूर ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस उम्मीदवारों और आईएनडीआई गठबंधन के प्रति लोगों का उत्साह देखा जा रहा है।