मई 31, 2025 1:29 अपराह्न

printer

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने की कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेनियो से मुलाकात

आतंकवाद को जड़ से समाप्‍त करने के प्रति भारत का संकल्‍प व्‍यक्‍त करने के उद्देश्‍य से सात बहुदलीय संसदीय शिष्‍टमंडल विदेशों में उच्‍चस्‍तरीय वार्ता कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्‍व वाले शिष्‍टमंडल ने आज को‍लम्बिया में उपविदेश मंत्री रोजा योलांदा विलाविसेंसियो और वरिष्‍ठ अधिकारियों से मुलाकात की। 

   

 

सोशल मीडिया पोस्‍ट  में श्री थरूर ने बताया कि उन्‍होंने हाल की घटनाओं पर भारत के विचारों से उन्‍हें अवगत कराया है और पाकिस्‍तान को हार्दिक संवेदना देने वाले को‍लम्बिया के बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

 

 

उन्‍होंने यह भी बताया कि को‍लम्बिया के मंत्रियों ने आश्‍वासन दिया था कि यह बयान वापस ले लिया गया है और अब भारत की स्थिति उन्‍हें सही तरीके से समझ में आ गई है, जिसका वे भरपूर समर्थन करते हैं।

   

 

श्री थरूर ने कहा कि भारत ब्रिक्‍स का संस्‍थापक सदस्‍य होने के नाते उससे जुडे मूल्‍यों से पूरी तरह सहमत है। उन्‍होंने यह भी बताया कि भारत के विचार से विकासशील देशों की प्रगति बहुत महत्‍वपूर्ण हैा।

   

 

शिवसेना सांसद डॉक्‍टर श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व वाले शिष्‍टमंडल ने सियरालियोन की यात्रा पूरी कर ली है। दल के सदस्‍यों ने वहां की संसद के अध्‍यक्ष, रक्षा उपमंत्री, राष्‍ट्रीय सुरक्षा संयोजक, कार्यवाहक विदेशमंत्री और उपराष्‍ट्रपति सहित अनेक नेताओं से बातचीत की।

   

 

डीएमके सांसद कनिमोई के नेतृत्‍व वाले शिष्‍टमंडल ने लातविया में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। भारतीय समुदाय ने शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों के स्‍वागत में सिंदूर सम्‍मान कार्यक्रम आयोजित किया।