कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नकदी बरामद होने के मामले पर केंद्रीय कानून मंत्री से लोकसभा में बयान देने की मांग की है। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इस घटना को लेकर पूरी न्यायिक और कानूनी बिरादरी और देशभर के नागरिक बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की निगरानी के संबंध में संवैधानिक प्रक्रिया संविधान में निर्धारित की गई है।
Site Admin | मार्च 25, 2025 1:03 अपराह्न
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की मांग, जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर केंद्रीय कानून मंत्री से लोकसभा में बयान दें