छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को उकसाने का काम किया। श्री बघेल ने कहा कि सतनामी समाज एक शांत प्रिय और दंगा-फसाद को नापसंद करने वाला समाज है।
बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा की घटना में कुछ निर्दोष लोगां को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निर्दोष लोगों को जेल से रिहा करने की मांग की है।