मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 1:25 अपराह्न

printer

कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को दिल्‍ली में निगम बोध घाट लाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इससे पहले डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, उनके आवास से दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय लाया गया था, ताकि लोग और पार्टी कार्यकर्ता उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई पार्टी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम दर्शन किए। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़,  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूटान नरेश सहित कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का बृहस्‍पतिवार को नई दिल्‍ली के एम्‍स में निधन हो गया था।