कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी का अरोप लगाया है। कर्नाटक के गुलबर्ग संसदीय क्षेत्र के सेदाम में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि गलत जीएसटी और नोटबंदी ने लघु और मध्यम उद्योगों में रोजगार समाप्त कर दिया है। उन्होंने चुनावी बॉड को घोटाला बताया। श्रीमती प्रियंका गांधी ने आश्वासन दिया कि केन्द्र में कांग्रेस आने पर 30 लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जाएंगी, छोटे उद्योगों की वित्तीय सहायता के लिए 5 हजार करोड रुपये आवांटित किये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन न्यूनतम वेतन 400 रुपये निर्धारित किया जाएगा तथा कृषि उपज पर कानूनी रूप से एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।