मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की

 

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की है। आज महाराष्‍ट्र के लातूर जिले में उदगिर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पडे हैं जबकि 70 करोड बेरोजगार हैं। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कृषि उपकरणों पर माल और सेवा कर लगाया गया है और अगर उनकी पार्टी सत्‍ता में आती है तो इसे हटा दिया जाएगा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अमीरों की ऋण तो माफ करती है, लेकिन किसानों के ऋण माफ नहीं कर पाती।