मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2024 7:48 अपराह्न

printer

देशवासी जानना चाहते हैं कि महान नेताओं की प्रतिमाओं को स्थानांतरित करने के पीछे असली मंशा क्या है- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

 

     कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी, छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमाओं को उनके मूल स्थान से स्थानांतरित करने के सरकार के कदम की आलोचना की है। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि देशवासी जानना चाहते हैं कि महान नेताओं की प्रतिमाओं को स्थानांतरित करने के पीछे असली मंशा क्या है। उन्होंने कहा सरकार को इस बारे में संसद में और संसद के बाहर जवाब देना होगा।

      लोकसभा सचिवालय ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर से नहीं हटाया गया है। संसद भवन परिसर के अंदर उनकी प्रतिमाएं व्यवस्थित और सम्मानपूर्वक स्थापित की जा रही हैं।