मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 2:18 अपराह्न

printer

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में दिल्ली के लोगों के लिए पांच गारंटी दी गई है।

 

इनमें महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है। पार्टी ने सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने और पूर्वांचलियों के लिए एक विभाग स्थापित करने का भी वादा किया है।

 

श्री रमेश ने कहा कि गारंटी का मतलब है कि यह जनता का अधिकार है और उन्होंने शहर में प्रदूषण के मुद्दे की कथित रूप से अनदेखी करने के लिए भाजपा और आप पर निशाना साधा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला