कांग्रेस पार्टी ने आज तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिले के थुक्कुगुडा में बड़ी जनसभा “जन जातरा” से चुनाव अभियान की शुरुआत की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और महाकुटमी गठबंधन के प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित थे। बैठक के दौरान कांग्रेस का राष्ट्रीय घोषणा पत्र तेलुगु में जारी किया गया।