कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केरल के वायनाड में एक जनसभा में कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी को चुनौती नहीं दे सकती। कांग्रेस ने देश को आजाद कराया तथा महिलाओं, अल्पसंख्यकों और युवाओं को सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने नरेगा, शिक्षा का अधिकार कानून, सूचना का अधिकार कानून और खाद्य सुरक्षा कानून भी देश को दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए है।
इससे पहले, चेंगन्नूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, श्री खरगे ने कहा कि कांग्रेस समाज को विभाजित करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों के जीवन, शिक्षा और आय के बारे में अधिक जानने के लिए देशव्यापी जाति आधारित जनगणना कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी विविधता को बढ़ावा देने के लिए विविधता आयोग का गठन करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा-पत्र बताए जाने पर आपत्ति व्यक्त की।