कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सासाराम लोकसभा सीट से मनोज कुमार, पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह और समस्तीपुर से सन्नी हजारी को पार्टी ने मैदान में उतारा है। मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज होकर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गये थे। महाराजगंज से पार्टी उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं। वहीं, समस्तीपुर से प्रत्याशी सन्नी हजारी जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। कांग्रेस ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 3:38 अपराह्न
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की