मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 8, 2024 7:12 अपराह्न

printer

कांग्रेस ने पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के बयान को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की

कांग्रेस ने पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी के बयान को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। नई दिल्‍ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में आज एक शिष्‍टमंडल ने आयोग से मुलाकात की। श्री खुर्शीद ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप वाले श्री मोदी के बयान पर पार्टी ने आपत्ति की है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लें और कार्रवाई करें।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि विश्वविद्यालयों में प्रधानमंत्री के होर्डिंग, भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कथित फर्जी हलफनामा तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कुछ यू-ट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध जैसे कई अन्‍य मुद्दे भी उठाये हैं।