दिसम्बर 28, 2025 9:21 अपराह्न

printer

कांग्रेस ने नई दिल्ली में मनाया 140वां स्थापना दिवस, मल्लिकार्जुन खरगे ने फहराया ध्वज

कांग्रेस ने आज नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में अपना 140वां स्‍थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में ध्‍वज फहराया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और कार्यकर्ता भी इस समारोह में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के स्‍थापना दिवस समारोह को निशाने पर लिया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आधार कमजोर हो गया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र के मुद्दे पर पहले से ही सवाल उठा  रहे हैं। श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में इमरजेंसी लगाई थी।

इससे पहले कांग्रेस स्‍थापना दिवस समारोह को सम्‍बोधित करते हुए पार्टी अध्‍यक्ष श्री खरगे ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा का प्रतिनिधित्‍व करती है और विचारधारा का अंत नहीं होता है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के बडे नेताओं के योगदान से ही भारत विश्‍व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप मे उभरा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला