अप्रैल 5, 2024 11:31 पूर्वाह्न

printer

कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए तीन नये उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किये

कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए तीन नये उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। पार्टी ने वडोदरा से जशपालसिंह पढियार, जूनागढ से हीराभाई जोतवा और सुरेंद्र नगर से ऋत्विकभाई मकवाना को उम्‍मीदवार बनाया है।