कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए तीन नये उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। पार्टी ने वडोदरा से जशपालसिंह पढियार, जूनागढ से हीराभाई जोतवा और सुरेंद्र नगर से ऋत्विकभाई मकवाना को उम्मीदवार बनाया है।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 11:31 पूर्वाह्न
कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए तीन नये उम्मीदवारों के नाम घोषित किये
