मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 12:20 अपराह्न

printer

कांग्रेस ने उत्तराखंड के हित में कभी भी नहीं किया कामः नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने कभी भी उत्तराखंड के हित में काम नहीं किया। एक हिन्‍दी दैनिक के साथ भेंटवार्ता ने श्री मोदी ने स्‍वयं को देवभूमि का सेवक बताते हुए कहा कि पहाड़ी-क्षेत्र और विशेष रूप से उत्तराखंड की दशकों से अनदेखी होती रही।

 

उन्‍होंने आरोप लगाया कि सत्तासीन सरकारों में देवभूमि के लोगों के लाभ के लिए काम करने की दृष्टि और इच्छाशक्ति की कमी रही।

 

श्री मोदी ने कहा कि उन्‍होंने अध्‍यात्मिक जिज्ञासु और बाद में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उत्तराखंड में काफी समय बिताया है। उन्‍होंने कहा कि वे पहाड़ों में रहने वाले लोगों की समस्‍याओं को जानते हैं।