मई 17, 2024 4:43 अपराह्न

printer

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्‍द्र सरकार द्वारा दिल्‍ली के प्रदूषण को कम करने में उठाये गये कदमों का कोई असर नहीं दिखा है

 

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीते दस वर्षों में केन्‍द्र सरकार द्वारा दिल्‍ली के प्रदूषण को कम करने के सन्‍दर्भ में उठाये गये कदमों का कोई असर नहीं दिखा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आज दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि दिल्‍ली के चुनाव में पर्यावरण एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण में दिल्‍ली सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है। श्री रमेश ने कहा कि केन्‍द्र में मौजूद सरकार की पहली जिम्‍मेदारी है कि इस पर कार्य करें। उन्‍होंने रासायनिक प्रदूषण, अरावली क्षेत्र में वनों की कटाई, दिल्‍ली के आसपास ईंट भट्टों तथा थर्मल पॉवर प्‍लांट और यमुना नदी में प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया। उन्‍होंने दावा किया कि आई.एन.डी.आई गठबंधन लोकसभा चुनाव में स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला