मार्च 12, 2024 8:24 अपराह्न | कांग्रेस दूसरी सूची

printer

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में असम से 12, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, गुजरात से 7, उत्तराखंड से 3 तथा दमन और दीव से 1 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि गौरव गोगोई असम में जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में होंगे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सीट से उम्‍मीदवार होंगे। राहुल कस्वां राजस्थान की चुरू से, प्रदीप टम्टा उत्तराखंड की अल्मोडा सीट से और ललितभाई वसोया गुजरात की पोरबंदर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला