उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आ रही है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता-एमसीसी के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं और उन पर कार्रवाई भी हो रही है। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिला प्रशासन ने फर्रुखाबाद की रैली में मारिया के भाषण का स्वत: संज्ञान लिया। रैली में सलमान खुर्शीद भी उपस्थित थे।
बहुजन समाज पार्टी के संयोजक आकाश आनंद और चार अन्य के खिलाफ भी दो दिन पहले सीतापुर जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।