जून 5, 2025 8:54 पूर्वाह्न

printer

कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमरीका में वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों और सांसदों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों और सांसदों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सीमा पार आतंकवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के मजबूत और दृढ़ रुख के बारे में जानकारी दी।

 

 

अमरीकी सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की भावना से आतंकवाद का जवाब देने के भारत के अधिकार का समर्थन किया। श्री थरूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी बातचीत की संभावना पर कहा कि उन लोगों के साथ बातचीत नहीं करेंगे जो हमारे सिर पर बंदूक तान रहे हैं।

   

 

यह बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल अमरीकी सांसदों, अमरीकी थिंक टैंक और मीडिया पेशेवरों के साथ बातचीत करेगा। बातचीत में प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को व्यक्त करेगा और आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला