महाराष्ट्र में, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार ज़ोरों पर है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनसभाएँ कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार डॉक्टर प्रशांत यादवराव पडोले के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल नागपुर में छंबल चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में पहले चरण में विदर्भ की पांच लोकसभा सीटों पर इस महीने की 19 तारीख़ को मतदान होगा। इसमें नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर शामिल हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधानमंडल में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट, नेता प्रतिपक्ष विजय वाडेट्टीवार और पूर्व मंत्री सुनील केदार भी घर-घर जाकर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने पर ज़ोर दे रहे हैं।